भिलाई। टाउनशिप क्षेत्र में बीती देर रात बाइकर्स गैंग ने लंगर खा रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो महिलाएं घायल हो गई, जबकि बाइक चालक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 6 बीएसपी स्कूल के पास ये हादसा हुआ है। देर रात 9 बजे के करीब सेक्टर 6 में सेंट्रल एवेन्यू से लगे मंदिर में खिचड़ी का भोग बंट रहा था। वहां पर खिचड़ी लेने वाले भक्तों की भीड़ लगी थी। इस दौरान सेक्टर 9 से पावर हाउस की तरफ बाइकर्स का एक गैंग निकला। इन सभी की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा के ऊपर थी। इस गैंग का एक बाइक सवार युवक रफ्तार से आया और अपना संतुलन खो बैठा, बाइक ने दो महिलाओं और एक पुरुष को टक्कर मारा।
टक्कर इतनी तेज थी दोनों महिलाएं हवा में उछलकर दूर जा गिरीं और उनके हाथ पैर टूट गए। वहीं बाइक चालक युवक बाइक के साथ ही काफी दूर तक सड़क में घिसटता हुआ चला गया। उसने मौके पर दम तोड़ दिया, जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।