नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान(Azam Khan) को अंतरिम जमानत दे दी है। आजम खान बीते करीब 2 साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद है। आज उन्हें राहत की खबर मिली है। आजम खान की ये 89 वीं केस की अंतरिम जमानत है। इससे पहले 88 मामलों में जमानत मिल चुकी है। इस खबर के बाद उनके समर्थक काफी खुश नज़र आए।
10 बार के विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के सांसद रह चुके आजम खान ऐसे समय पर जेल से बाहर आ रहे हैं, यूपी सरकार ने आजम खान को भूमाफिया और आदतन अपराधी बताया था। बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत SC ने अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए अंतरिम जमानत दी है। नियमित जमानत होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है की वे जेल से कब छूट पाएंगे लेकिन फिर भी ये काफी राहत देने वाली खबर है।