छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश में 9वीं और 11वीं के बच्चों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त संस्थाओं के विशेष विद्यालयों के 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी सत्र 2019-20 में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग ने सभी विभागीय कार्यालयों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने कहा है।
कोरोना के अब तक 66 मामले सामने आए
शुक्रवार की रात जांजगीर से 5 श्रमिक और कोरिया से 1 सेलून चलाने वाला युक कोरोना पॉजिटिव मिला है। पॉजिटिव मजदूरों 12 मई को गुजरात से आए थे। थर्मल स्कैनिंग में इनके शरीर में मौजूद वायरस की पुष्टि नहीं हो सकी थी। प्रदेश में अब तक कोरोना के 66 मामले सामने आ चुके हैं।