पाखंजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट-
पखांजुर। कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस (police ) ने लाक डाउन (lock down ) तोड़ने के आरोप में 96 लोगों को पकड़ा। यह सभी लोग 2 ट्रकों ( Truck) में भरकर उड़ीसा (Orrisa ) से राजस्थान (Rajasthan) जाने के लिए निकले थे। यह जानकारी कांकेर पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने दी।
क्या है पूरा मामला
उन्होंने बताया कि यह सभी लोग उड़ीसा में चाट पापड़ी बेचने का धंधा किया करते थे । कोरोना वायरस ( corona virus) के चलते होने वाले लाक डाउन से इनका व्यवसाय चौपट हो गया ,जिसके चलते यह सभी लोग राजस्थान वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नरहरपुर पुलिस ने गश्त के दौरान जब इन दोनों वाहनों की जांच की तब यह खुलासा हुआ।
सभी लोगों का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण
इतनी बड़ी तादाद में लोगों की बरामदगी होने की सूचना तत्काल प्रशासन को दी गई ।सूचना मिलते ही प्रशासन (Administration) हरकत में आया और स्वास्थ्य विभाग (Health Department ) के अमले के साथ वहां पहुंचे। इसके बाद इन सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । इसके बाद प्रशासन ने इन सभी के खाने-पीने का प्रबंध भी कराया।