90साल की दादी Highway पर दौड़ाती है फर्राटेदार कार, वीडियो देखकर आप भी हो जायेगे हैरान, सीएम शिवराज ने भी जमकर की तारीफ
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ वीडियो...

देवास। कहा जाता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती.इसका सटीक उदाहरण अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमे 90 साल की उम्र में गाड़ी चलाती दादी ने सभी को चौंका दिया हैं।
दरअसल, इस बात को सच साबित कर दिखाया है देवास जिले की 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर ने किया है। इन्होनें 90की उम्र में कार चलाना सीखा है और अब हाईवे पर ड्राइविंग कर रही हैं 90 साल की उम्र में गाड़ी चलाती दादी ने सभी को चौंका दिया हैं। अब वह हाइवे पर फर्राटेदार गाड़ी चलाती हैं उन्हें देखने वाले लोग हैरान रह जाते हैं. वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके इस अंदाज का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए दादी की खूब तारीफ की है। नीचे देखें वायरल हो रहा वीडियो.
आपको बता दें की ये वीडियो संदीप सिंह नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी रेशम बाई हाइवे पर गाड़ी को दौड़ा रही हैं और उनकी शक्ल पर कॉन्फिडेंस भी साफ नजर आ रहा है. रेशम बाई तंवर के कार चलाने का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही हैं.
#वाह_दादी_वाह….
#देवास जिले के बिलावली की रहने वाली
90 साल की #दादी रेशम बाई तंवर ने इस उम्र में कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रहीं हैं फर्राटे…. pic.twitter.com/UyRVyB2nz6— Sandeep Singh संदीप सिंह 'सहर' (@SINGH_SANDEEP_) September 23, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
आप सभी को बता दें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके इस अंदाज का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए दादी की काफी तारीफ की है और अपने ट्वीट से दादी को दूसरों के लिए प्रेरणा बताया है. उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है. उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए!’
दादी सिर्फ कार ही नहीं चलाती बल्कि हाइटेक मोबाइल भी चलाती हैं। सोशल मीडिया पर इन्हें स्मार्ट दादी कहकर बुला रहे हैं।