
महाराष्ट्र। इस वक़्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र के सांगली जिले से आ रही है। जहां एक ही परिवार के 9 लोगों की घर में लाश मिली है, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुँच गई है और जांच में जुट गई है।
बता दें कि महाराष्ट्र के सांगली जिले के म्हैसल में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की लाश मिली है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शुरुआती जांच में इसे सामूहिक आत्महत्या करार दे रही है। पुलिस की तरफ से कर्ज के बोझ से तंग होकर आत्महत्या करने की आशंका जताई गई है। सामूहिक आत्महत्या की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
मरने वाले सभी लोगों का संबंध एक डॉक्टर परिवार से था। यह घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। डॉक्टर दंपत्ति के एक घर से छह शव तो दूसरे घर से तीन शव बरामद किए गए हैं। फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जाँच कर रही है।