कर्नाटक। तुमकुरू में कलमबेल्ला के पास गुरूवार सुबह एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। तड़के सुबह साढ़े चार बजे सिरा के पास नेशनल हाईवे पर एक यात्री वाहन और लॉरी में टक्कर हो जाने से यह हादसा हुआ।
हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे और बेंगलुरु जा रहे थे। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क हादसे को ‘‘हृदय-विदारक’’ बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और साथ ही मुआवजे की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “हर मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। घायलों को पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।