
पश्चिमी कोलंबिया में एक विस्फोटक हमले में 8 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। गुस्तावो पेट्रो ने कहा, ‘देश के करीब 60 साल के संघर्ष को खत्म करने का वादा करने के बाद से सुरक्षाबलों पर हुआ ये सबसे घातक हमला है।’
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा, “मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले में 8 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। ये हरकत पूर्ण शांति में पूरी तरह बाधा है। मैंने अधिकारियों से जांच के लिए इलाके में भेजा है।”
M-19 विद्रोही आंदोलन के सदस्य रह चुके पेट्रो ने नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) विद्रोहियों के साथ बातचीत को फिर से शुरू करके “पूर्ण शांति” की तलाश करने का संकल्प लिया है। इसके लिए कोलंबिया के पूर्व क्रांतिकारी सशस्त्र बलों (एफएआरसी) सेनानियों के लिए 2016 शांति समझौते को लागू किया गया है, ताकि कम सजा के बदले आपराधिक गिरोहों के आत्मसमर्पण पर बातचीत की जा सके।