
रायपुर । राज्य सरकार ने बुधवार को 75 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा देकर निहाल कर दिया। डीपीसी (DPC) से हरी झंडी मिलते ही पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने तत्काल लिस्ट जारी कर दी। इस प्रमोशन की लिस्ट में सूबेदार से निरीक्षक पद पर प्रमोशन (Promotion) किया गया है।
सभी पुलिसकर्मी आफिशियल ड्यूटी में तैनात
इन सभी सूची में सभी पुलिसकर्मी आफिशियल ड्यूटी में तैनात हैं, जिन्हें सूबेदार से निरीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया है। दरअसल कुछ दिन पहले ही डीजीपी डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi) ने प्रमोशन की प्रक्रियाओं को शुरू करने का निर्देश दिया था। इसके लिए उन्होंने डीपीसी की भी बात कही थी।
अब कितनी मिलेगी तनख्वाह
लिहाजा डीपीसी के अनुमोदन के बाद दो अलग-अलग सूची में 75 पुलिकर्मियों को राज्य सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दे दिया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को वेतनमान मैट्रिक्स पे लेवल-9 (9300-34800-4300 ग्रेड पे) पर प्रमोशन मिला है।
देखिए पूरी लिस्ट-


