10वीं में 73 फीसदी और 12वीं में 78फीसदी छात्र पास…जानिए कौन किया टाॅप
रायपुर। कोरोना संकट के बीच प्रदेश में 10वीं और 12वीं के नतीजे मंगलवार सुबह 11 बजे जारी कर दिए गए। हाईस्कूल में जहां 73.62 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 78.59 फीसदी गया है। हाईस्कूल में प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया है। उन्हें 100 फीसदी अंक मिले हैं। जबकि 12वीं की परीक्षा में 97.80 फीसदी अंकों के साथ टिकेश वैष्णव टॉपर हैं। दोनों ही टॉपर मुंगेली जिले के हैं।
शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कांफ्रेंस से ही परिणाम की घोषणा की है। एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं में बाजी लड़कियों के हाथ लगी है। हाईस्कूल में बालिकाओं का प्रतिशत 76.28 और बालकों का प्रतिशत 70.53 है। जबकि 12वीं की परीक्षा में बालिकाओं का प्रतिशत 82.02 और बालकों का 74.70 प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर देखा जा सकता है।
रायपुर की श्रेया अग्रवाल 12वीं में सेकेंड टॉपर, 10वीं में प्रशंसा राजपूत
10वीं में दूसरे स्थान पर बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत ने 99.33 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर बालोद की भारती यादव और जशपुर के निखिल साओ ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं में दूसरे स्थान पर रायपुर की श्रेया अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। तखतपुर बिलासपुर की तनु यादव ने 96.60 अंक प्राप्त किए हैं। वह तीसरे स्थान पर हैं।