पंजाब : पंजाब के होशियारपुर में 300 फुट के बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे की मौत हो गई है. गांव में आवारा कुत्तों के पीछे पड़ने के दौरान बच्चा 300 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. बाद में रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँच कर बच्चे को बाहर निकाला उसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार होशियारपुर में बैरामपुर के समीप ख्याला बुलंदा गांव में 6 साल का ऋतिक खेत में खेल रहा था और इसी दौरान कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए. इस पर वह भागते हुए बोरवेल शाफ्ट पर चढ़ गया जो जूट के बोरे से ढका हुआ था और लड़के का वजन नहीं झेल पाया, जिससे वह गड्ढे में गिर गया.
सूचना मिलते ही वहां रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और साढ़े 3 घंटे की कड़ी मस्सकत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, हालत गंभीर होने की वजह से उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्चे का दम घुटा और उसकी मौत हो गई.