क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

तेलंगाना में पावर प्लांट में आग लगने से 6 मौत, रेस्क्यू 10 लोगों को बचाया गया

हैदराबाद। तेलंगाना के श्रीसैलम हाइडल पावर प्लांट में लगी आग के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक 6 कर्मचारियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस हादसे में 9 लोग फंसे थे। बाकी 3 की तलाश जारी है। फिलहाल हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। नागरकुर्नूल के कलेक्टर एल शर्मा ने बताया कि जिन लोगों की बॉडी मिली है, उनमें दो असिस्टेंट इंजीनियर्स हैं।

तेलंगाना के मंत्री जी जगदीश्वर रेड्डी ने बताया कि हादसा गुरुवार रात करीब 10.30 बजे हुआ। पावर सप्लाई भी बंद कर दी गई थी। हम सिंगारेनी कोल माइंस से मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वे इस स्थिति पर काबू पाने में मददगार साबित हो सकते हैं। अंदर फंसे लोगों को निकालना हमारी प्राथमिकता है।

आग लगने के बाद प्लांट में काफी धुआं भर गया। इसकी वजह से बचाव अभियान में मुश्किल आई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त प्लांट में 17 लोग थे। श्रीसैलम डेम कृष्णा नदी पर है, जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा पर स्थित है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि लगातार अपडेट ले रहे हैं। मंत्री जगदीश्वर रेड्डी और ट्रांसको-जेंको कंपनी के सीएमडी डी प्रभाकर राव से बात की।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close