बलौदाबाजार। जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक ने छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे लोगों की पिकअप को टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ है। मरने वालों में एक बच्चा, 5 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 23 लोग घायल हैं। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, लटुवा और उसके आस-पास के गांव के रहने वाले करीब 30 लोग रविवार को परसदा गांव में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां से वे रात को करीब 11 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान गोड़ा पुलिया रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में यह हादसा हो गया है। मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान 3 और लोगों की मौत हो गई।
आस-पास के लोग घायलों को लेकर अस्पताल गए थे। हादसे के बाद पुलिस को भी तुरंत सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सीएम ने जताया दुख, 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।
इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं. इस मुश्किल समय में सहायतार्थ ₹4लाख राशि सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा करता हूँ। https://t.co/031uYT2YnN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2023