उत्तरप्रदेशहादसा
बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 15 घायल

उत्तर प्रदेश। बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 लोग जख्मी हो गए हैं। हादसा रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर के कारण हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना बहराइच के जरवल इलाके के तप्पे सिपाह इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह 4:30 बजे के करीब हुआ। कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। मरने वालों में सभी पुरुष हैं। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। वहीं, घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।