भिलाई- उत्तराखंड में पिछले 3 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन भी हुआ है. ऐसे में भिलाई से उत्तराखंड घूमने गए 55 टूरिस्ट नैनीताल के पास फस गए हैं.
इस बात की सूचना मिलते ही राज्य सरकार लगातार उत्तराखंड प्रबंधन से संपर्क मे है. वही दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर एसएन ने बताया कि सभी 55 टूरिस्ट सुरक्षित है. बता दें कि भिलाई से 14 अक्टूबर को 55 लोग उत्तराखंड घूमने गए थे. जिसके बाद सभी नैनीताल व आसपास के क्षेत्र में 3 दिनों से हो रही बारिश और भूस्खलन में फंस गए. सभी टूरिस्ट कसौली से नैनीताल के बीच कैंची धाम के पास फंसे हुए हैं.
बता दे कि वहां फसे लोगों ने दुर्ग में रहने वाले अपने परिजनों को मैसेज कर मदद की मांग की है. जिसके बाद परिजनों ने लोकसभा के सदस्य विजय बघेल से मदद की गुहार लगाई. जिस पर विजय बघेल ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया है.
दुर्ग जिला प्रशासन ने नैनीताल और कसौली के अधिकारियों से चर्चा कर उनकी पूरी जानकारी ली है. वहीं दुर्ग कलेक्टर के मुताबिक भिलाई से गए सभी टूरिस्ट सुरक्षित है, कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.जैसे ही बारिश रूकती है. रास्ता साफ होता है तो वह लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएंगे.