क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 25 की मौत, कुल्लू के पास हुुुआ हादसा

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में 50 यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है। अब तक 25 की मौत की सूचना है। 15 शव निकाले जा चुके हैं। 25 जख्मी हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसा गुरुवार को कुल्लू जिले के बजनार के पास हुआ। बस बजनार से गडागुशानी जा रही थी।

कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री के मुताबिक, बस 500 फीट गहरी खाई में गिरी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस के गिरते वक्त अधिकतर की मौत बस के मलबे की चपेट में आने से हुई बताई जा रही है।
एसडीएम एमआर भारद्वाज के अनुसार बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है. उन्होंने मृतकों के परिजनों तथा घायलों को फौरी राहत के रूप में 50000 रुपये की राशि मौके पर ही वितरित की, जबकि मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को राहत राशि प्रदान की जा रही है.