क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

50 लाख की डकैती के 5 आरोपियों को चलती ट्रेन में छग पुलिस ने धर दबोचा

फिल्मी अंदाज में हुई गिरफ्तारी टीम को मिला कुल 1 लाख 40 हजार का नकद इनाम

रायपुर । छत्तीसगढ पुलिस ने रायपुर से वाया नागपुर दिल्ली जा रहे देवेंद्र नगर में हुई 50 लाख की डकैती (Robbery) के 5 आरोपियों (accused)  को फिल्मी अंदाज में धर दबोचा ( arrested) । इसका खुलासा एसएसपी आरिफ शेख ने किया। उन्होंने बताया कि इस डकैती का मास्टरमाइंड पुराना कर्मचारी मेलाराम बताया जा रहा है।

मेलाराम पीड़ित गांव बीकानेर का रहने वाला :

इसी ने बीकानेर के प्रोफेसनल डकैतों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था, जो कि अभी फरार हैं। आईटीएमएस के कैमरे में डकैतों का पुलिस को क्लू मिला था जिसके आधार पर इन्हें गिरफ्तार ( arrested) किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास 49 लाख 10 हजार नगद बरामद किया है। इसके अलावा घटना में प्रयोग होने वाले 315 बोर का कट्टा भी बरामद हुआ है।

पूरी कहानी एसएसपी की जुबानी:

50 लाख की डकैती के 5 आरोपियों को चलती ट्रेन में छग पुलिस ने धर दबोचा

एसएसपी आरिफ शेख ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह प्रार्थी बजरंग शर्मा से सूचना मिली थी कि उसके घर से करीब 50 लाख की लूट हुई है। आरोपियों को पता था की पैसा कहां रखा है। घटना के बाद दो टीमें बनाई गई। एक टीम पहले ही बाहर थी उनकी भी मदद ली गई। आईटीएमएस के जरिये आरोपियों के संबंध में क्लू मिला था। पांचों आरोपी घटना के बाद नागपुर गए और वहां से दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन में ही हमारी टीम ने एक व्यक्ति की पहचान कर ली थी। पांचों एक साथ ट्रेन में थे इसमें से चार लोग सोए हुए थे। चलती ट्रेन के अंदर इन्हें धरदबोचा गया है। ये सभी दिल्ली में उतरने वाले थे।

मेलाराम ने बनाई थी डकैती की योजना:

50 लाख की डकैती के 5 आरोपियों को चलती ट्रेन में छग पुलिस ने धर दबोचा
50 लाख की डकैती के 5 आरोपियों को चलती ट्रेन में छग पुलिस ने धर दबोचा

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास 49 लाख 10 हजार बरामद किया गया है। एक 315 बोर का देसी कट्टा भी बरामद हुआ हैं। प्रार्थी के पास मास्टमाइंड मेलाराम ने 2 साल पहले काम छोड़ दिया था। उसको पता था पैसा कहां रखा होता है। इसने ही योजना बनाई थी। इसके बाद बाकी आरोपियों से इसने संपर्क किया था।

सीरियल किलर्स की ली सेवाएं:

वारदात को अंजाम देने के लिए मेलाराम ने 5 सीरियल किलर्स की सेवाएं लीं। जो हाल ही में जेल से छूटे थे।
ये सभी बीकानेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मेलाराम को भी ट्रेस कर लिया गया है। हमारी टीम उसे जल्द गिरफ्तार कर लेगी। प्रार्थी भी बीकानेर का रहने वाला है।

पुलिस टीम को 1 लाख 40 हजार का नकद पुरस्कार

: डीजीपी (DGP)  डीएम अवस्थी ने मामले को डिटेक्ट करने वाले टीम को 1 लाख रुपए, आईजी (IG) आनंद छाबड़ा ने 30 हजार और एसएसपी (SSP,) आरिफ शेख ने 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

30 किलोमीटर पहले ही कर ली थी तैयारी:

पुलिस के मुताबिक ट्रेन के दिल्ली पहुंचने के 30 किमी पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ने की तैयारी कर ली थी। दिल्ली में दूसरे मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम ने चलती ट्रेन में डैकतों को पकड़ा है। व्यापारी के यहां काम करने वाले कर्मचारी मेलाराम ने डकैती की पूरी योजना बनाई। 2 साल पहले मेला राम ने व्यापारी के यहां नौकरी छोड़ दी थी।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार:

मेलाराम ने बीकानेर के प्रोफेसनल डकैतों को इसकी जिम्मेदारी दी थी। पुलिस ने मामले में आरोपी अशोक जाखड़ (30 वर्ष), प्रेम जाट (22 वर्ष), जय किशन गोदारा (20 वर्ष), गणेश जाट (22 वर्ष) और भवर चौधरी (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी राजस्थान के बिकानेर के रहने वाले हैं। जबकि इस वारदात का मास्टरमाइंड मेलाराम फरार है उसकी लोकेशन भी पुलिस ट्रेस कर चुकी है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close