क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

50 मजदूरों को ट्रक में ठूंसकर ले जा रहे थे झारखंड, रायगढ़ पुलिस ने पकडा

संयंत्र मालिकों ने छुडाया मजदूरों से हाथ, तो पुलिस ने दिया साथ

रायगढ़।  पुलिस ने पूंजीपथरा के एक-दो प्लांट (Plant)  के 50 मजदूरों (labour)  को लॉकडाउन  (lock down) समय में ट्रक में छिपाकर झारखंड  (Jharkhand) भेजे जाते समय ट्रक  (truck) को जांच के दौरान पुलिस (police)  ने पकड़ा। शनिवार को ये जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने दी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि     प्लांट के मालिकों द्वारा प्लांट बंद होने पर मजदूरों को एक ट्रक में भरकर बाहर से तिरपाल से ढ़ककर माल लदे होने जैसा रूप दिया था। प्लांट मालिक  खर्चे से बचने के लिए ये कार्य  कर रहे हैं। प्लांट मालिकों को शुक्रवार से ही पुलिस ने पास उपलब्ध कराया गया था, ताकि वे अपने प्लांट के मजदूरों के खाने आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से कर सकें।

रायगढ पुलिस कर रही मजदूरों के रहने- खाने की व्यवस्था

सरकार ने सभी रोजगारप्रदाता को अपने कर्मियों को उनका पूरा वेतन देने की अपील किया हैं। साथ ही अन्तराज्यीय व जिलों के आपसी बॉर्डर सील करने के आदेश दिए हैं ताकि लोगो में COVID-19 के फैलने से बचाव हो सके।

इस मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
पुलिस द्वारा मजदूरों की रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही हैं।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close