सुकमा जिले के टाहकवाड़ा और झीरम (Jhiram ) मेें अचानक छापेमारी कर डीआरजी,( DRG) सीआरपीएफ (CRPF ) और पुलिस (police ) की संयुक्त बल ने एक लाख के इनामी समेत पांच नक्सलियों ( Naxali ) को गिरफ्तiर किया है ।
कैसे चढा पुलिस के हत्थे
पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था टाहकवाड़ा और झीरम में कुछ नक्सली मौजूद है । इनपुट जाांच तो सही पाया गया । इसके बाद संयुक्त सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके में एक-एक कर कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। नक्सलियों पर सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाने और लोगों की हत्या करने जैसे संगीन आरोप कई थानों में दर्ज हैं। इनसे पूछताछ करने के बाद इन्हें सक्षम न्यायालय (Court ) में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।