मध्य्प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत:इंदौर-भोपाल संभाग में कई जगह गिरा पानी; कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रायसेन, सतना, हरदा, सिवनी, सीहोर, इटारसी, महू और राजगढ़ जिले के सारंगपुर में शनिवार को बारिश हुई। सतना में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत हो गई। 5 घायल हैं। हरदा जिले के ग्राम हीरापुर में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार देवास, हरदा, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, छतरपुर के खजुराहो, दक्षिण दमोह, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने, हल्की गरज के साथ मध्यम आंधी चलने की संभावना है।
ग्वालियर, दतिया, बैतूल, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, इंदौर, धार के मांडू, बड़वानी, रायसेन के सांची और भीमबेटका, अशोकनगर, विदिशा के उदयगिरि, उज्जैन, आगर, सागर, पचमढ़ी, पन्ना, सिंगरौली, सतना के चित्रकूट, मैहर, उत्तरी दमोह, अनूपपुर के अमरकंटक, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, जबलपुर, मंडला और डिंडौरी में बारिश होने का अनुमान है।
भोपाल समेत 8 जिलों में 48 घंटे में मानसून की एंट्री
भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 8 जिलों में अगले 48 घंटे में मानसून एंटर हो सकता है। इससे पहले यहां पर प्री-मानसूनी एक्टिविटी जारी रहेगी। पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में मानसून शुक्रवार को प्रवेश कर चुका है।
छत्तीसगढ़ की अनोखी प्रेम गाथा, आज भी अमर है लोरिक-चंदा का प्रेम..