छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 2 घायल

महासमुंद/रायगढ़। रायगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं महासमुंद में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों ने जान गंवा दी, जबकि 2 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
रायगढ़ के लैलूंगा से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम केशला के रतनपुर मोहल्ले में रहने वाली कमला सारथी (30 वर्ष) अपनी मां हुलासो बाई (60 साल) के साथ कल शाम करीब 5 बजे शिव मन्दिर के पास तालाब किनारे गई थी। कुछ देर में बूंदाबांदी शुरू होने पर मां-बेटी दोनों मंदिर पहुंच गए। कमला और हुलासो बाई के साथ ही वहां गांव का ही सुखीराम बंजारा (34 वर्ष) भी बारिश से बचने के लिए मंदिर के दरवाजे पर खड़ा था। थोड़ी देर बाद बारिश खूब तेज हो गई। जिसके बाद मां-बोटी मंदिर के अंदर चली गईं और सुखीराम दरवाजे पर खड़ा रहा। इस दौरान अचानक गाज गिरने से तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए। बारिश रुकने पर जब ग्रामीण मंदिर के अंदर गए, तो दरवाजे के पास सुखीराम और अंदर कमला बाई व उसकी मां हुलासो की लाश मिली। मंदिर में एक साथ 3 लाश को देखकर ग्रामीण ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। लैलूंगा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं महासमुंद में भी आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार को 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। जय सिंह ठाकुर (55 वर्ष) और लखन सिंह (32 वर्ष) कल दोपहर ढाई घर के बाहर टहल रहे थे, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। इससे बचने के लिए दोनों नदी किनारे स्थित शिव मंदिर में रुके थे, तभी आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही जय और लखन सिंह की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।