युवक की मिली लाश, पीट-पीट कर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बिहार। भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित प्रखंड क्षेत्र के मोतीचक नया टोला दियारा में एक युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान नया टोला मोतीचक निवासी खंतर मंडल के 20 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में हुई है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि अनुज पर बेरहमी से लाठी-डंडा बरसाया गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में मृतक के पिता खंतर मंडल ने बताया कि अनुज मोतीचक दियारा क्षेत्र के इलाके में बासा पर रहकर खेती बारी करता था। जब देर रात अनुज घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। रात के 12 बजे मृतक की तलाश के दौरान उसकी लाश पड़ी मिली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।