छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सरायपुर

छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ महापौर सहित 42 पार्षदों का किया सम्मान

42 councilors including Chhattisgarh Commerce and Industry Federation Mayor honored

रायपुर/छत्तीसगढ़िया वाणिज्य के महासभा के तत्वाधान में रायपुर महापौर मीनल चौबे तथा रायपुर नगर निगम के 42 पार्षदों का सम्मान हुआ ।

इस अवसर पर रायपुर नगर निगम की महापौर  मीनल चौबे ने कहा कि मैं भी एक छत्तीसगढ़िया हूं और इस प्रकार के आयोजनों का भूरी भूरी प्रशंसा करती हूं । पहली बार ऐसे छत्तीसगढ़िया जनप्रतिनिधियों का सम्मान का कार्यक्रम रखा गया और यह क्रम चलते रहना चाहिए महापौर ने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपना उद्बोधन दिया । उन्होंने कहा कि आज धीरे-धीरे छत्तीसगढ़िया लोग आगे आ रहे हैं विधानसभा में भी छत्तीसगढ़िया लोगों की संख्या बढ़ी है नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत में भी छत्तीसगढ़िया लोगों को स्थान मिला है कहीं ना कहीं व्यापार में हम आज भी पीछे नजर आते हैं जरूरत है कि जो छत्तीसगढ़िया व्यापारी है उन्हें जोड़कर एक मंच देकर उनके व्यापार को बढ़ाने में हम सब सहयोग करें ताकि व्यापार के क्षेत्र में भी हमारी स्थान मजबूती से बन पाया ।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष शेखर पटेल ने बताया कि हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को एक ऊंचाई देना साथ ही साथ हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया लोगों को आगे बढ़ने के उद्देश्य से या आयोजन किया जा रहा है । महापौर एवं पार्षदों के द्वारा ही रायपुर शहर का विकास आगामी 5 वर्षों में होना है संपूर्ण संसाधनों को विकसित करने की जिम्मेदारी लोगों ने इन जनप्रतिनिधियों दी है । इन जिम्मेदारियां के लिए छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ सभी पार्षदों महापौर जिला जनपद जनप्रतिनिधियों को बधाई दी ।
इस अवसर पर दिलीप टिकरिया उपाध्यक्ष ललित साहू सचिव, त्रिलोचन साहू जिलाध्यक्ष रायपुर ईश्वर पटेल प्रदेश मीडिया प्रभारी

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close