
उत्तराखंड। देहरादून में सोमवार सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। एक शख्स ने अपने पूरे परिवार को चाकू से मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार सुबह पुलिस को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कमरे से लेकर किचन तक खून ही खून था। पांच लाशों को देख आसपास के लोग भी सिहर उठे। पुलिस ने हत्या आरोपी महेश तिवारी को हिरासत में लिया। उत्तर प्रदेश के बांदा जिला निवासी महेश तिवारी देहरादून के रानीपोखरी में शांति नगर इलाके में रहता था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल की है। हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।
मृतकों में तीन बेटियां, माता और आरोपी की पत्नी शामिल है। हत्यारे ने वारदात को चाकू से अंजाम दिया है। उसने माता-पत्नी और बेटियों पर चाकू से कई वार किये। मृतकों की पहचान बीतन देवी उम्र 75 वर्ष आरोपी की मां, नीतू देवी उम्र 36 वर्ष आरोपी की पत्नी, अपर्णा उम्र 13 वर्ष पुत्री, अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष पुत्री, स्वर्णा उर्फ गुल्लो उम्र 11 वर्ष पुत्री के रूप में की गई है।