रायपुर में शराब नहीं मिलने पर 4 युवकों ने पीया स्प्रिट, 2 की मौत

रायपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रायपुर में लाॅकडाउन है। इसकी वजह से शराब दुकानें भी बंद हैं। इस बीच बड़ी चैकाने वाली खबर आई है। शहर में शराब नहीं मिलने से 4 युवकों ने स्प्रिट पी लिया। स्प्रिट पीने से 2 युवकों की मौत हो गई है, वही अन्य दो युवक गंभीर हैं। घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र की है। लॉकडाउन के चलते शराब दुकानें बंद हैं। शराब पीने के आदी हो चुके युवक अन्य नशीली पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीती रात शराब नहीं मिलने से राजीव आवास लालगंगा के पीछे 4 युवकों ने स्प्रिट पी लिया। स्प्रिट पीने से ओमन्ना स्वामी नामक युवक की मौत हो गई, अन्य तीन युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आज अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक ने फिर दम तोड़ दिया। आज दम तोड़ने वाले युवक का नाम विजय छुरा बताया जा रहा है। अनिल छेडिया और चंदन कुमार की हालत गंभीर बना हुआ है। बता दें कि बीते वर्ष भी लॉकडाउन में शराब दुकानें बंद होने से 3 युवकों ने स्प्रिट पी लिया था। स्प्रिट पीने से तीनों युवकों की मौत हो गई थी।