छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ
प्रदेश में 4 नए कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा 500 के पार

रायपुर। दूसरे राज्यों से मजदूरों के आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रोज दहाई के अंक में मरीज एडमिट हो रहे हैं। इस बीच रविवार देर रात 4 नए कोरोना मरीज मिले। रविवार को भी 46 नए पॉजिटिव केस पाए गए। अब तक प्रदेश में करीब 500 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि रविवार को प्रदेशभर के 12 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात में जारी मेडिकल बुलेटिन में 42 केस की पुष्टि की गई थी। इसके बाद देर रात फिर 4 मरीज की पहचान की गई। बालोद औऱ सरगुजा जिले में 2-2 पॉजिटिव की पुष्टि की गई। इन मरीजों को मिलाकर अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 383 हो गई है।