तलवार से 4 घायल , 3 की हालत गंभीर मामला प्रेम-प्रसंग का

मध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन प्रदेश से विवाद में मारपीट को लेकर मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर एमपी में आष्टा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में जमकर तलवार बाज़ी की गयी हैं. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए हैं जिसमे 3 की हालत गंभीर हैं.
मामला कसाई पूरा चौराहे का है। जहां एक ही समुदाय में प्रेम प्रसंग को लेकर जमकर विवाद छिड़ गया। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि, आपस में तलवारे चल गई। इसमें एक पक्ष के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
वहीं यह तलवारे कहां से आईं ये जांच का विषय है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कब तक चलेगा पटवारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन….