रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी ने ऑनलाइन सट्टा मामले में ASI समेत 4 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने ED को 6 दिन की रिमांड दे दी है। अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी। यह मामला महादेव सट्टा एप और मनी लांड्रिंग से जुड़ा हुआ है।
बुधवार को रायपुर जिला कोर्ट में आरोपियो को पेश किया गया। जिनमें ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, कारोबारी अनिल दामानी और सुनील दामानी को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों को मंगलवार को पूछताछ के लिए ED ने हिरासत में लिया था। ASI को ED ने बीजापुर से हिरासत में लिया था।