तेंदुए की खाल की तस्करी करते 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
कांकेर। जिले में वन्य प्राणी तेंदुआ (leopard) की खाल के साथ 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिले के लेंडारा गांव से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तेंदुए की खाल भी बरामद हुई है। इस मामले पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है.
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग तेंदुए की खाल बेचने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी की जांच की गई तो जानकारी सही निकली। इसके बाद आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। आला अधिकारियों से अनुमति मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया. उसके बाद टीम का एक सदस्य तेंदुए की खाल का खरीदार बनकर वहां पहुंचा।
ये लोग उसके साथ सौदेबाजी करने लगे। इसके बाद करीब तीन लाख रुपये में मामला शांत हुआ। खरीदार बने पुलिसकर्मी ने किसी बहाने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद सादे कपड़ों में मौजूद पुलिस बल के जवानों ने चारों तस्करों को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ करने पर इन लोगों को पता चला कि इन सभी लोगों ने विश्रामपुर के जंगलों में तेंदुए का शिकार किया है. उसके बाद ग्राहक उसकी त्वचा को सुखाने और बेचने की तलाश में थे।