
विप्लब कुंडू की रिपोर्ट-
कांकेर। जिले के चारामा थाना क्षेत्र के दरगहन गांव में पुलिस (Police) की टीम ने छापा मारकर 4 .52 लाख का अवैध गांजा (illegal hemp) जब्त किया है। इसके आरोप में एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। मामले की तहकीकात जारी है।
कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस को मुखबिर ( informer) से सूचना मिली थी कि दरगहन में एक दंपत्ति गांजा बिक्री का अवैध करोबार करते हैं। इसके बाद अपने एक जवान को उसके पास ग्राहक बनाकर भेजा। उसे गांजा मिल गया। इसके बाद तत्काल पहुंची टीम ने उन दोनों को मौके पर ही धर दबोचा। जब तलाशी ली तो पुलिस वालों के कान खड़े हो गए। उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ है। अवैध गांजे को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रही है। आज ही इनको सक्षम न्यायालय (court) में प्रस्तुत किया जाएगा।