छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

बलौदाबाजार में एक ही दिन 39 कोरोना मरीज डिस्चार्ज…जानिए अब तक एक्टिव केसों की संख्या

बलौदाबाजार। जिले में शुक्रवार को 39 मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह एक दिन में ठीक होने का बड़ा आंकड़ा है। इन मरीजों को रायपुर के विभिन्न हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं जिले अब तक कोरोना से संक्रमित 119 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 50 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 69 एक्टिव मरीज है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज रायपुर एम्स से 1 मरीज, माना कोविड हॉस्पिटल से 34 मरीज और मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल से 4 मरीज डिस्चार्ज हुए है, जो आज शाम तक अपने घर पहुँच जाएंगे। इसमें 14 महिला और पुरुष 25 शामिल है।

डिस्चार्ज हुए लोगों में पलारी विकासखण्ड कोनारी 2 रामपुर 2, पलारी नगर 2 बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत, लुकापारा 1, पुरगाँव 5, मनपसोर 1, चन्द्रनगर 1, डोंगियाभाटा 1, बिनोधा 1, भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत भाटापारा नगर 1, अवरेटि 1 बलोदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बगबुड़ा से 1, धाराशिव 5, लवन 7, कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत नरधा 5, सिमगा कचलोन के 2 मरीज शामिल हैं। एहितयात के तौर पर सभी मरीज अभी होम क्वारेंटाइन में ही रहेंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close