अम्बिकापुर। जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन की बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने बतौली में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश विद्यालय खुलने को लेकर छात्र-छात्राओं के चक्का जाम का मुद्दा उठाया। आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा 10-12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की उम्र एवं समझ को ध्यान में रखते हुए जरूरी है कि हम छात्र-छात्राओं के हित में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर बच्चों को प्रायोगिक परीक्षा में शामिल करने एवं उन्हें एक मौका दिया जाये, जिससे बच्चों का भविष्य खराब न हो। यदि शासन एक तरफा निर्णय लेगी तो बच्चों का एक साल बर्बाद हो जायेगा।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सीईओ सहित समस्त जिला पंचायत सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि हो सकता है बच्चे किसी के बहकावे में धरना अथवा चक्काजाम में शामिल हुए होंगे, किसी ने उन्हें भ्रमीत कर यदि ऐसा कराया हो तो, इसकी भी जांच हो और ऐसा कराने वालों के ऊपर कार्यवाही हो ताकि ऐसी गतिविधियों में बच्चों को आगे से सम्मिलित न किया जाये, साथ ही स्कूली बच्चे भी ऐसी गतिविधियों से दूर रहें, जिससे उन्हें ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन की बैठक में सर्वसहमति से सभी सदस्यों ने कहा कि बच्चों को ढाल बना कर किया गया यह प्रदर्शन बिल्कुल गलत है एवं अभिभावकों व बच्चों को भ्रमित करने वाले शिक्षकों पर एवं अन्य लोगों पर जांच करा कर कठोर कार्यवाही की सामान्य प्रशासन में अनुशंषा की गई तथा बच्चों की गवाही लेकर इस मामले में बच्चों को शामिल कराने वालों पर सख़्त कार्यवाही करायी जाये। सामान्य सभा की बैठक के दौरान बतौली से जिला पंचायत सदस्य शारदा पैंकरा ने भी इस विषय को उठाया और शासन को बच्चों के हित में फैसला करने का निवेदन किया।