
रायपुर। प्रदेश में सोमवार को 367 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 22 जुलाई से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में 1800 से ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या ने भूपेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद तय किया कि ज्यादा संक्रमण वाले रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिले में लाॅकडाउन एक सप्ताह यानी 6 अगस्त तक बढ़ाया जाना चाहिए। बकरीद व राखी पर भी बाजार को ढील नहीं मिलेगी।
मंत्री रविंद्र चैबे ने बैठक के बाद मीडिया को इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि लाॅकडाउन बढ़ाने की घोषणा कलेक्टर ही करेंगे, क्योंकि यह अधिकार सरकार ने उन्हें ही दे दिया है। बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री चैबे ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसकी तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम है। इस वजह से कुछ जिलों में लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए वहां लॉकडाउन 28 जुलाई से 6 अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि यदि लॉकडाउन की अवधि बीच में समाप्त कर दी जाएगी तो मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।