क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
दंतेवाड़ा के इस सड़क मार्ग पर 30 किलो का आईईडी बम बरामद, जवानों ने किया निष्क्रिय

दंतेवाड़ा। बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि लगातार बढ़ रही है। इस बीच जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरा है। निर्माणाधीन अरनपुर-नीलावाया मार्ग में सुरक्षाबल ने 30 किलो का आईईडी बम बरामद किया है। जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। मौके पर जवानों ने बम को निष्क्रिय कर दिया है।
बता दें कि नीलावाया वही मार्ग है, जिसमें दूरदर्शन के कैमरामेन की मौत हुई थी। साथ ही 3 जवान भी शहीद हुए थे। गौरतलब है कि कल यानी मंगलवार को भी जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच करीब 5 घंटे मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सली भाग गए थे। घटनास्थल से कई हथियार व नक्सली साम्रगी बरामद की गई थी।