CG ACCIDENT : दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत, तेज रफ्तार ने ली जान

कवर्धा। कवर्धा-राजनांदगांव स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है। दुर्घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम खैरबना कला का रहने वाला पुनीत साहू (22 वर्ष) शुक्रवार रात बाइक से अकेले कवर्धा से लोहारा की ओर जा रहा था। इधर तरुण यादव (23 वर्ष) अपने साथी अजय यादव (24 वर्ष) के साथ बाइक पर लोहारा से कवर्धा की ओर आ रहे थे। रात 12 बजे सुमित मॉल के ठीक आगे दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईं। पुनीत और तरुण की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने अजय यादव को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया है। शनिवार को तीनों के शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।