रायपुर- प्रदेश में एक बार फिर पुलिसवालों के परिवारवाले विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतरने जा रहे हैं। देश के लोगों पर अपराध और शोषण होने से बचाने वाली पुलिस ही आज स्वयं के ऊपर शोषण को रोकने की मांग और विभिन्न सुविधाओं को लेकर पुलिस परिवार आज पुलिस मुख्यालय का घेराव करेगा.
आज पुलिस विभाग के आरक्षक वर्ग के कर्मचारी भी आंदोलन करने जा रहे है। पुलिस विभाग में सबसे निचले स्तर के तीन हजार पुलिस कर्मचारी के परिवारवाले आज पुलिस मुख्यालय का घेराव करेंगे.
पुलिस परिवार से जुड़े उनके नेता नवीन राव ने बताया कि सोमवार को राज्य के अलग-अलग जिलों के ढाई से तीन हजार पुलिस परिवार के सदस्य आंदोलन में शामिल होने रायपुर पहुंच रहे हैं, इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रहेगी।
पुलिस परिवार की मांग………
निचले स्तर के पुलिस कर्मियों की हो रही शोषण बंद हो.
सप्ताहिक अवकाश देने के लिए समय निर्धारित की जाए.
वेतन विसंगति दूर करने के साथ अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिलती है वह सुविधाएं दी जाए.
पुलिस अफसरों द्वारा जो घरेलू तथा अपने निजी कार्य कराए जाते हैं उस पर रोक लगाई जाए.