
बेमेतरा- बेमेतरा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहाँ तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से आज एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें मोटर साइकिल सवार लोगों को अज्ञात माजदा वाहन पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गए।
पूरा मामला बेमेतरा जिले के थानखमरिया क्षेत्र के ग्राम गाड़ाघाट रोड का है। जहा मोटर साइकिल में तीन लोग जा रहे थे.वहीं पीछे की ओर से तेजी से आ रहा अज्ञात माजदा वाहन, मोटर साइकिल को ठोकर मारकर फरार हो गया। दो लोगों को मामूली चोट आई वही एक की मौत हो गई। स्थानीय लोग व 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से जिला अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया।
वहीं पुलिस घटना की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.