बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है की लोग खेत में काम कर रहे थे की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं।
जानकारी के अनुसार घटना बलरामपुर जिले के दुप्पी गांव का है, जहां खेत में काम कर रहे तीन लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई वहीँ घटना में दो अन्य लोग घायल भी हो गए हैं । घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है।