लोन वर्राटू अभियान के तहत एक इनामी नक्सली सहित 3 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
अब तक 116 इनामी नक्सली सहित कुल 429 माओवादियों ने की घर वापसी

रायपुर। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. वहीं बुधवार को एक इनामी माओवादी सहित कुल 3 नक्सली माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. यह सभी हत्या, अपहरण, आगजनी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.
दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे हैं, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज माओवादियों के दरभा डिवीजन के मलांगिर कमेटी अंतर्गत नक्सल अग्र संगठन में कार्यरत सक्रिय तीन माओवादियों ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त कर आत्मसमर्पण किया। उन्होंने डॉक्टर अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के समक्ष थाना किरंदुल में आत्मसमर्पण किया।
ज्ञात हो कि विगत 1 वर्षों से जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी के लिए थाना कैंपों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर, माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. वहीं डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आव्हान कर अपील किया जा रहा है।
इस दौरान डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, राजेंद्र जयसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कर्ण कुमार उके पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल, डीके बरवा थाना प्रभारी किरंदुल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 116 इनामी नक्सली सहित कुल 429 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।
आत्मसमर्पण किये नक्सली ध्रुवा तेलाम पिता भीमा तेलाम उम्र 40 वर्ष एक लाख का इनामी नक्सली है. वही दूसरा कोसा उर्फ कट्टी मिड़यामी लखमा उम्र 25 वर्ष, कोसा मिड़यामी उर्फ गोमा पिता लखमा उम्र 32 वर्ष है.