जशपुर। जिले में बीते दिन बड़ा हादसा हो गया जशपुर के बुर्जुडीह गांव के साप्ताहिक बाजार में रविवार की शाम करीब 5 बजे आंधी-तूफान के बीच तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत हो गई। वहीं 12 लोग घायल हो गए। झुलसे ग्रामीणों को एंबुलेंस से बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 7 ग्रामीणों की स्थिति गंभीर बताई गई है। हादसे से पीड़ित लोगों के प्रति मुख्यमंत्री शोक जताया और उन्हें सहायता देने का ऐलान किया। साथ ही झुलसे लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशीय बिजली की घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के तहत प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।
जानकारी के अनुसार घटना में 12 लोग प्रभावित हुए हैं। जिसमें से 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इनमें से दो बच्चे 50 प्रतिशत तक झुलस गए है। सभी का इलाज जारी है।