25 लाख के इनामी माओवादी के गनमैन समेत 3 ने छोड़ा लाल आतंक का साथ, किया आत्मसमर्पण

सुकमा। जिले में 25 लाख रुपए के हार्डकोर इनामी माओवादी गणेश उइके के गनमैन समेत 3 माओवादियों ने लाल आतंक का साथ छोड़ कर सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है। पुलिस इन तीनों माओवादियों की फाइल भी खंगाल रही है। बड़े लीडरों के साथ काम करने वाले इन माओवादियों से कई खुलासे होने की भी संभावना पुलिस जता रही है।
सुकमा पुलिस के मुताबिक, नक्सली माड़वी मासा, माड़वी माड़ा और गोंचे देवा इन तीनों ने पुलिस के पूना नर्कोम यानी नई सुबह अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। माड़वी मासा दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर गणेश उइके का गनमैन के पद पर सक्रिय था। जबकि अन्य दोनों माओवादी जनमिलिशिया सदस्य हैं। जो इलाके में लगातार उत्पात मचाते थे। तीनों माओवादियों से अभी पूछताछ की जा रही है। इनमें गणेश उइके के गनमैन से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।