
राजस्थान। टोंक जिले के देवली इलाके से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां तालाब में डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। देर रात शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया। आज उनके शवों को पोस्टमार्टम करवाया गया है।
हादसा इलाके के कल्याणपुरा गांव में मंगलवार शाम को हुआ था। गांव के तालाब के पास तीन बच्चियां खेल रही थी। इसी दौरान वे तालाब में गिर गई। तीनों को ही तैरना नहीं आता था। बच्चियां जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनको तलाशना शुरू किया। बाद में पता चला कि बच्चियां तालाब के पास खेल रही थी। इस पर परिजन वहां पहुंचे। इस पर तत्काल ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अंधेरा होने और तेज सर्दी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं। आखिरकार ग्रामीणों की मदद से तीनों शव निकलवाकर देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए।
मृतकों में शामिल सात साल की रिया और नौ साल की किरण दोनों सगी बहनें थीं. वहीं इसी उम्र की तीसरी लड़की उनकी पड़ोसी थी। रिया और किरण दोनों नंदकिशोर मीणा की बेटियां थी। हादसे का शिकार हुई तीसरी बच्ची मुकेश धाकड़ की बेटी थी। बुधवार को सुबह मृतक बालिकाओं के शवों का पोस्टर्माटम करवाया गया है।