धमतरी। जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक युवक घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अर्जुनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम कुकरेल निवासी राकेश कुमार यादव 21 वर्ष, पुखराज ध्रुव 20 वर्ष और रेमन सिंह मरकाम तीनों एक ही बाइक में सवार होकर धमतरी से देर शाम लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम भोयना व कुकरेल मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को ठोकर मार दी जिससे तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। वाहन राकेश को कुचलते हुए निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घायल पोखराज और रेमन सिंह मरकाम को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने पोखराज ध्रुव को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रेमन सिंह का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। 13 अप्रैल की सुबह मृतकों के परिजनों की उपस्थिति में जिला अस्पताल धमतरी में दोनों शव का पोस्टमार्टम किया गया। दोनों के शव का गांव में एक ही स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।