
रायपुर। राजधानी में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी माफी मांगते नजर आए। बता दें, आरोपियों ने छात्र की छाती, कोहनी और पैर पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।
कोतवाली थाने में प्रकाश काडू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा 11वीं क्लास का छात्र है। 27 नवंबर की देर शाम वह टैगोर नगर से कोचिंग पढ़ कर वापस लौट रहा था। इस दौरान टैगोर नगर चौक के पास स्कूटी पर सवार चार युवकों ने पीछा करके उसे रोक लिया। इसके बाद वे गालियां देने लगे। इस बीच युवकों ने छात्र को बाइक से खींचकर नीचे उतार दिया, फिर उनमें से दो युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना के बाद युवक भागते हुए पास ही स्थित मोबाइल दुकान पर पहुंचा। युवक उसके पीछे वहां पर भी पहुंच गए, फिर वहां विवाद करने के बाद चारों आरोपी मौके से भाग गए थे।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर लिया था। फिर एन्टी क्राइम यूनिट की मदद से आरोपियों की खोजबीन की गई। पुलिस ने दोपहिया के नंबर के आधार पर मौदहापारा में रहने वाले हर्ष कोसले, अभय रक्सेल, रवि रक्सेल की पहचान की। उनसे जब पूछताछ की गई तो शुरू में इन्होंने गोल मटोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश की। फिर इन्होंने अपराध को कुबूल लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू को जब्त कर कार्यवाही किया।