दुर्ग। पुलिस की विशेष टीम ने 17 चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बाइक चोरी की शिकायतें काफी बढ़ गई थीं। एसएसपी ने इस पर संज्ञान लिया और इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। यह टीम बाइक की चोरी की पर लगातार नजर रख रही थी। इस बीच पेट्रोलिंग के दौरान उपनिरीक्षक धनीराम नारंगे को सूचना मिली कि रिसाली में कुछ लड़के आपस में झगड़ा कर रहे हैं।
एसआई नारंगे अपने स्टाफ के साथ रिसाली पहुंचे। उन्होंने देखा कि वहां कुछ लड़के झगड़ा कर रहे हैं। जैसे ही उन्होंने पुलिस को आता देखा वह बाइक छोड़कर वहां से भाग गए। नारंगे ने बाइक को उठवाकर थाने भेज दिया। जब इन बाइक के बारे में पतासाजी की गई तो पता चला की ये बाइक चोरी की थी। आसपास में पूछताछ करने पर पता चला कि मैत्रीकुंज रोड माया नगर बस्ती निवासी सोहन यादव पूर्व में कई बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है और झगड़ा करते समय वह भी वहां था।
इसके बाद विशेष टीम ने संदेही सोहन यादव को थाने बुलाकर बाइक चोरी के बारे में पूछताछ शुरू की। पूछताछ में सोहन ने अपने दो साथियों विद्याधर चौहान और तिरेन्द्र उर्फ राहूल उर्फ माउस के साथ मिलकर बाइक चोरी करना कबूल किया। उसने बताया कि उसका साथी विद्याधर चौहान उर्फ सूरको और तिरेन्द्र बाम्बे आवास उरला में रहते हैं। टीम ने यहां जाकर दोनों संदेही को गिरफ्तार किया और पूछताछ किया। इन दोनों की निशानदेही पर दुर्ग, भिलाई, चरोदा, पाटन, पदमनाभपुर, नेवई, अम्लेश्वर और सरायपाली क्षेत्र से कुल 17 नग चोरी की मोटर सायकल को जब्त किया गया।