सीएम भूपेश बघेल के साथ रवाना हुए हरियाणा के 28 विधायक, राज्यसभा की सीटों के लिए कल होगा मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 जून से ठहरे हरियाणा के 28 विधायक गुरुवार शाम हरियाणा जाने के लिए रवाना हो गए हैं। जहां रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सभी कांग्रेसी विधायक नजर आए। हरियाणा के कांग्रेसी विधायक का रायपुर से शाम छह बजे के करीब बिदाई हुआ। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। सभी विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और सीएम बघेल चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था रही।
बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की सीटों के लिए कल मतदान होगा। क्रास वोटिंग से बचने के लिए हरियाणा के कांग्रेसी विधायकों को छत्तीसगढ़ लाकर नवा रायपुर के एक निजी होटल में रखा गया था। इस दौरान इनसे मिलने के लिए छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के निर्वाचित नए सदस्य राजीव शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय बाक्सर और कांग्रेसी नेता विजेंदर सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं ने इन विधायकों से भेंट की।