रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना के 933 नए केस और प्रदेश में 2667 मामले मिले हैं। राज्यपाल अनुसुईया उइके 15 सितंबर तक क्वारेंटाइन हो गई हैं। सरायपाली विधायक किशनलाल नंद भी पॉजिटिव पाए गए हैं। नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या 40634 हो गई है। एक्टिव केस 20689 है, जबकि 19608 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 22 लोगों की जान गई है जिसमें 13 रायपुर के हैं।
प्रदेश में अब तक 6.35 लाख सैंपलों की जांच हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल अपने छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) स्थित निवास में क्वारेंटाइन है। उन्होंने कहा कि गत दिनों संपर्क में आए लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, इसलिए वे एहतियातन क्वारेंटाइन हुई हैं। इधर, कोरोना मरीजों के शव को डिस्पोज के काम में लगे रायपुर के नायब तहसीलदार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
इधर, लगातार संक्रमण बढ़ने के कारण शासन ने जांच का लक्ष्य भी बढ़ा दिया गया है। अब रोजाना 22 हजार सैंपल कलेक्शन व जांच की जाएगी। पीएचसी में भी एंटीजन किट से कोरोना जांच की जाएगी। आरटीपीसीआर व ट्रू-नाॅट मशीन से जांच के लिए सभी जिलों में सैंपल लिया जा रहा है। रैपिड एंटीजन किट से भी सभी जिलों में संदिग्ध लोगांे की जांच की जा रही है। आरटीपीसीआर एवं ट्र-नाॅट विधि से जांच के लिए सैंपल के लिए प्रशिक्षित स्टॉफ नर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, फॉर्मासिस्ट, नेत्र सहायक, दंत सहायक की मदद ली जाएगी।