सूरजपुर जेल अधीक्षक के घर हुई 25 लाख की चोरी, महासमुंद जेल प्रभारी पर लगाया आरोप…
सूरजपुर| सूरजपुर जेल अधीक्षक ने अपने महासमुंद स्थित शासकीय आवास से 25 लाख रुपए के घरेलू सामान समेत जेवरात के गायब होने का आरोप महासमुंद के जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा पर लगाया है.
आपको बता दें, साल 2021 में महासमुंद जिले के ‘जेल ब्रेक कांड’ की जांच के दौरान तत्कालीन जेल अधीक्षक रमाशंकर सिंह को जांच प्रभावित न हो इसलिए सूरजपुर जेल का प्रभार सौंपा गया था. वहीं सूरजपुर जेल अधीक्षक को महासमुंद का प्रभार दिया गया. जहां जेल अधीक्षक रमाशंकर ने अपने महासमुंद स्थित शासकीय आवास को खाली नही किया और सूरजपुर में किराए के मकान में रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे है. ऐसे में सूरजपुर से महासमुंद गए जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा पर आरोप लगाया कि उसके शासकीय मकान का ताला तोड़कर घर के सभी सामान को सड़क पर निकाल दिया. जहां अलमारी में जेवरात भी थे. ऐसे में 25 लाख का सामान गायब हो गया. जिसकी जानकारी भी जेल अधीक्षक रमाशंकर सिंह को नही दी गयी. जहां पीड़ित जेल अधीक्षक ने महासमुंद कलेक्टर से भी न्याय की गुहार लगाई. वही कोई पहल न होता देख अब उच्च न्यायालय बिलासपुर में इंसाफ का गुहार लगाया है.
फिलहाल एक जेल अधीक्षक का दूसरे जेल अधीक्षक के प्रति ऐसा व्यवहार समझ से परे है. वहीं 25 लाख के घरेलू सामान और जेवरात को सड़क में फेंकने को लेकर और सामान गायब होने से सूरजपुर जेल अधीक्षक बेहद परेशान है.