सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा समेत प्रदेश में 2472 नए कोरोना केस, जानिए अब तक कितने ठीक हो चुके मरीज

रायपुर। प्रदेश में एक सप्ताह से केस कम जरूर आ रहे हैं, लेकिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच पिछले 24 घंटे में रायपुर में 244 समेत कोरोना के 2472 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 3 समेत 40 मरीजों की मौत हुई है। सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा भी संक्रमित हो गए हैं।
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1426 पहुंच गई है, जिसमें 511 रायपुर के हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या 155989 व एक्टिव केस 29120 है। रायपुर में मरीजों की संख्या बढ़कर 38763 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 9051 है। इन दिनों रायपुर को छोड़कर बाकी जिलों में मौत ज्यादा हो रही है। वहीं अब तक 126869 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गुरुवार को बलौदाबाजार जिले में पुरानी मौत को मिलाकर 31 लोगों की जान गई थी। पिछले 15 दिनों से प्रदेश में 2000 से 3000 के बीच मरीज मिल रहे हैं। इसलिए पूरे प्रदेश में सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बेड खाली है। रायपुर में चार समेत 10 से ज्यादा कोविड सेंटर बंद हुए हैं। यही कारण है कि प्रदेशभर में जो 10 हजार ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की बात हो रही थी, उसकी तैयारी जोरों पर है सीजीएमएससी ने टेंडर कर दिया है। अगर गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ी तो सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।