छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें फिर कैंसिल, 8 सितंबर तक गाड़ियां रद्द

रायपुर। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि पांच ट्रेनों के कैंसिलेशन को बढ़ाते हुए 31 अगस्त से 8 सितंबर तक कर दिया है। आज से आठ सितंबर तक 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस नहीं चलेगी।

रेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलमेंट के काम को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। लेकिन, काम पूरा होने के बाद रेलवे ने बेहतर यात्री सुविधा मिलने का दावा किया है।

रेल प्रशासन ने कहा है कि बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल – रूपौंद सेक्शन के बीच बंधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जो दो से आठ सितंबर तक होगा। रेलवे ने ट्रेनों को आज से ही बंद कर दिया है। नियमानुसार ट्रेनों को दो सितंबर से कैंसिल करना था। लेकिन, दो दिन पहले ही रेलवे ने रक्षाबंधन पर ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया है। जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी होगी। खासकर पर्व पर ट्रेन में सफर कर अपनी बहन या भाई के यहां जाने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कतें होंगी।

आज से रद्द रहेंगी गाड़ियां

1 से 9 सितंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
31 अगस्त से 8 सितंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
1 से 10 सितंबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
30 अगस्त से 8 सितंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
1 से 7 सितंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस।
2 से 8 सितंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।

इन ट्रेनों को रेलवे ने पहले ही कर दिया है कैंसिल

2 से 8 सितम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
2 से 8 सितम्बर तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल -बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
2 से 8 सितम्बर तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08269 चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
2 से 8 सितम्बर तक चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
2 सितम्बर तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 सितम्बर तक भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
31 अगस्त व 7 सितम्बर को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 एवं 10 सितम्बर को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2 सितम्बर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 सितम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 सितम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 सितम्बर को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 सितम्बर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 सितम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
1 से 7 सितम्बर को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2 से 9 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

डायवर्टेड मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

1 से 7 सितम्बर को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर होकर चलेगी ।
2 से 8 सितम्बर को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।

Advertisement
Tags

Editorjee News

I am admin of Editorjee.com website. It is Hindi news website. It covers all news from India and World. I updates news from Politics analysis, crime reports, sports updates, entertainment gossip, exclusive pictures and articles, live business information and Chhattisgarh state news. I am giving regularly Raipur and Chhattisgarh News.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close